Amitabh Bachchan Shoots with Family: अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा और पत्नी जया बच्चन संग की शूटिंग, शेयर की ये फोटो!

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 78 साल की उम्र में भी जिस तरह के शूटिंग के काम में व्यस्त नजर आते हैं ये देखना सभी के लिए बेहद प्रेरणादायक है. बिग बी आज अपने परिवार के साथ शूट करते नजर आए जिसकी फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

अमिताभ बच्चन, बेटी श्वेता नंदा और पत्नी जया बच्चन (Photo Credits: Instagram)

Amitabh Bachchan Shoots with Family: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 78 साल की उम्र में भी जिस तरह के शूटिंग के काम में व्यस्त नजर आते हैं ये देखना सभी के लिए बेहद प्रेरणादायक है. बिग बी आज अपने परिवार के साथ शूट करते नजर आए जिसकी फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में वो अपनी बेटी श्वेता नंदा और पत्नी जया बच्चन के साथ शूटिंग करते नजर आए. यहां ये सभी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "फैमिली एट वर्क." फोटो को देखकर मालूम होता है कि बिग बी अपने परिवार के साथ किसी एड फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते ही इसपर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आए हैं.

गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच जुलाई, 2020 में महाराष्ट्र सरकार ने दोबारा शूटिंग शुरू करने की अनुमति दी थी जिसके बाद अब फिल्म, टीवी और  वेब सीरीज की शूटिंग का काम पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन का खुलासा, कहा- पिता अमिताभ बच्चन ने आज तक उनके लिए नहीं प्रोड्यूस की एक भी फिल्म!

बात करें बिग बी के वर्क प्रोजेक्ट्स की तो वो जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा वो अपने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लिए भी शूट कर रहे हैं जिसे दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस भी मिल रहा है.

Share Now

\