![Amitabh Bachchan ने बहु Aishwarya Rai और पोती Aaradhya संग रिकॉर्ड किया गाना Amitabh Bachchan ने बहु Aishwarya Rai और पोती Aaradhya संग रिकॉर्ड किया गाना](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/12/amitab-1-380x214.jpg)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने गुरुवार को अपने रिकॉडिर्ंग सेशन से एक तस्वीर को ट्वीट किया, जिसमें वह अपने बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) और पोती आराध्या (Aaradhya) संग नजर आए. इनमें से साझा की गई एक तस्वीर में वह अपनी पोती आराध्या के साथ पोज देते नजर आए, तो वहीं दूसरी तस्वीर में आराध्या के माता-पिता यानि कि ऐश्वर्या और अभिषेक, अमिताभ बच्चन के साथ अपनी बेटी की रिकॉडिर्ंग को लेकर काफी खुश और रोमांचक दिखाई पड़ रहे हैं.
तस्वीर के साथ बिग बी ने लिखा, "जब दादा और पोती स्टूडियो में माइक के सामने आकर म्यूजिक बनाते हैं."परिवार के साथ रिकॉडिर्ंग रूम में साझा की गई तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, "और जश्न की शुरुआत होती है, लेकिन किस बात के लिए..यह बस एक अगला दिन है, अगला साल है..कौन सी बड़ी बात है. बेहतर हो कि परिवार के साथ म्यूजिक बनाया जाए." हालांकि इसके अलावा, अमिताभ ने अपनी इस नई परियोजना के बारे में और कुछ भी खुलासा नहीं किया है. यह भी पढ़े: YouTuber CarryMinati की चमकी किस्मत, अमिताभ बच्चन संग फिल्म MayDay में काम करने का मिला मौका
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करे तो अमिताभ बच्चन सैराट फेम डायरेक्टर नागराज मंजुले के साथ फिल्म 'झुंड' में नजर आएंगे. इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म 'मेडे' में नजर आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ के अलावा अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगे.