कोरोना वायरस से बचाव के लिए अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर खास अंदाज में दी नसीहत, लाजवाब पोस्ट जीत लेगा दिल
कोरोना वायरस के खिलाफ बिग बी हर वक़्त कुछ न कुछ नया करके अपने फैन्स को इससे बचकर रहने की सलाह देते रहते हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का अंदाज बेशक सबसे जुदा है. फिर चाहे बात परदे की हो सोशल मीडिया की. बिग बी हर बार फैन्स के लिए कुछ नया कर जाते हैं. वैसे तो अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा से ही एक्टिव रहते हैं लेकीन कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में उनका अंदाज बिलकुल बदला हुआ है. बिग बी हर वक़्त कुछ न कुछ नया करके अपने फैन्स को कोरोना से बचकर रहने की सलाह देते रहते हैं. ऐसे में महानायक ने एक बार फिर अपने दिलचस्प पोस्ट से सभी का ध्यान खिंचा है. क्योंकि उन्होंने कोरोना से बचने के लिए ये नायाब तरीका जो बताया है.
दरअसल अमिताभ बच्चन ने लिखा कि ख़बरदार !!! घर में रहो , बाहर ना निकलो ! इस कमबख़्त 'कोरोना' , को उलटा मत पड़ने दीजिए !! नहीं नहीं ... आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं ! 'कोरोना' को उलटा पढ़िए ... हो जाएगा ... 'नारोको"
इसके साथ ही अमिताभ ने ट्विटर पर एक और पोस्ट किया है जिसमें एक फोटो में डॉक्टर ने अपने कंधे पर पूरी दुनिया को उठा रखा है. इस पोस्ट से बिग बी बेशक आज के दौर को बता रहे हैं जहां स्वास्थकर्मी कोरोना से पूरी दुनिया की रक्षा कर रहे हैं.
आपको बता दे कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अमिताभ बच्चन ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. हालांकि उन्होंने कितनी राशि दान की ये नहीं बताया है. लेकिन इशारों इशारों में दान की बात जरूर बताई है.