अमिताभ और जया बच्चन की शादी को 47 साल हुए पूरे, बिग बी ने बताया कैसे पिता के आदेश के बाद वो रिश्ते के लिए हुए थे तैयार
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Photo Credits: Instagram)

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan’s Wedding Anniversary: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) आज अपनी शादी की 47वीं एनवर्सरी (Wedding Anniversary) मना रही हैं. 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन ने जया भादुरी से शादी रचाई थी. 47 साल बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी को लेकर एक खुलासा किया है. अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया कि वो जब शादी हुई तब वो अपने दोस्तों के साथ लंदन (London) घूमने जाने की तैयारी कर रहें थे. लेकिन फिर एक आदेश ने पूरी प्लानिंग ही बदल दी.

दरअसल जब अमिताभ बच्च्चन की शादी हुई उससे पहले उनकी फिल्म जंजीर (Zanjeer) रिलीज हुई थी ऐसे में अमिताभ ने प्लान कर रखा था कि अगर फिल्म हिट रही तो वो अपने दोस्तों के साथ लंदन घूमने जाएंगे. लेकिन अब उनके पिता हरिवंशराय बच्चन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने शर्त रख दी कि पहले जया भादुरी से शादी करनी होगी उसके बाद ही लंदन घूमने जा सकते हो.

अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में लिखा कि 47 साल पहले, आज के दिन 3 जून 1973 में. हमने फैसला किया था कि अगर जंजीर हिट साबित हुई तो हम अपने दोस्तों के साथ लंदन जाएंगे. तभी मेरे पिता ने पूछा कि तुम किसके साथ जा रहे हो? जब मैंने उन्हें नाम बताए तो उन्होंने कहा कि तुम्हे पहले उससे (जया भादुरी) से शादी करनी होगी. उसके बाद ही जा सकते हो वरना नहीं, सो मैंने उनकी बात मान ली.

आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने ज़ंजीर, अभिमान, चुपके चुपके, मिली, शोले और कभी ख़ुशी कभी गम जैसी फिल्मों में साथ किया है.