CAIT files complaint against Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन पर लग सकता है 10 लाख का जुर्माना, फ्लिपकार्ट के Big Billion Days sale से जुड़ा है मामला!

व्यापारियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने एक विज्ञापन को लेकर ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अभिनेता अमिताभ बच्चन के खिलाफ उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई है.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

CAIT files complaint against Amitabh Bachchan: व्यापारियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने एक विज्ञापन को लेकर ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अभिनेता अमिताभ बच्चन के खिलाफ उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई है. सीएआईटी ने विज्ञापन को भ्रामक बताया है और बच्चन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की मांग की है. Ranbir Kapoor summoned by ED: रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय ने भोजा समन, 6 अक्टूबर को होंगे पेश

सीएआईटी का आरोप है कि फ्लिपकार्ट के आगामी बिग बिलियन डे सेल के विज्ञापन में बच्चन ने झूठे दावे किए हैं. विज्ञापन में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट की सेल में सभी उत्पाद सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होंगे, जबकि ऐसा नहीं है. सीएआईटी का कहना है कि इस विज्ञापन से छोटे व्यापारियों को नुकसान होगा.

सीएआईटी ने अपनी शिकायत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. सीएआईटी ने यह भी मांग की है कि फ्लिपकार्ट को इस विज्ञापन को वापस लेने का निर्देश दिया जाए.फिलहाल, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

Share Now

\