Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन ने जन्मदिन पर शेयर की ये फोटो, पेश किया ये खास मुहावरा
अमिताभ बच्चन (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इंडस्ट्री के उन स्टार्स में आते हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन नए नए पोस्ट कर फैंस के बीच उत्सुकता बनाए रखते हैं. आज महानायक अमिताभ बच्चन अपना 79वां जन्मदिन मना रहें हैं. इस खास मौके पर बिग बी ने फैंस के साथ एक खास फोटो शेयर की. जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. इसके साथ साथ ही उन्होंने एक पोस्ट किया है जो आपको हैरान कर देगा. बिग बी ने ट्विटर पर अपनी इस फोटो को शेयर करने के साथ लिखा कि 80 में जाते हुए. जब साठा तब पाठा जब अस्सी तब लस्सी. मुहावरों को समझना भी एक समझ है.

जाहिर है अमिताभ बच्चन यहां अपने उम्र को लेकर बातें कर रहें थे. जिससे जुड़े मुहावरें को उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया. हालांकि बिग बी अभी 80 बरस के नहीं हुए हैं. लेकिन ये मुहावरा इतना पसंद आया कि उन्होंने फैंस के साथ शेयर कर दिया. जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं.

वैसे महानायक जब ये फोटो इंस्टा पर शेयर किया और यही पोस्ट लिखा तो उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने तुरंत ही उन्हें सही करते हुए लिखा 79 वां. उनके इस पोस्ट पर तमाम सेलेब्स कमेंट्स करते दिखाई दे रहें हैं. रणवीर सिंह ने उनके इस पोस्ट को देखते हुए लिखा- गैंगस्टर.

अमिताभ बच्चन (Image Credit: Instagram)

आपको बता दे कि महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स के लिए भी बेहद खास होता है. जो उनके पोस्ट जमकर लाइक्स और कमेंट्स करते रहते हैं.