Bollywood Holi 2021: महाराष्ट्र और मुंबई में एक बार फिर तेजी से पैर पसारते कोरोना वायरस के चलते बृहनमुंबई महानगरपालिका ने बीते दिनों नोटिस जारी करते हुए बताया कि इस वर्ष किसी भी सार्वजनिक या निजी स्थान पर होली का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा और इसपर प्रशासन ने पूरी तरह से पाबंदी लगाने का फैसला किया है. बीएमसी ने इसे लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. आनेवाले 29 और 30 मार्च को देशभर में होली मनाई जाएगी.
बीएमसी की गाइडलाइन्स के अनुसार, मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. ऐसे में अब इसके चलते बॉलीवुड में होली सेलिब्रेशन की चमक फीकी पड़ती दिखाई दे रही है. अमिताभ बच्चन जो हर हर साल होली पर अपने घर पर शानदार कार्यक्रम आयोजित करते हैं, उन्होंने ने भी फैसला लिया है कि इस वर्ष उनके घर पर ये फेस्टिवल नहीं मनाया जाएगा.
Let’s Celebrate After The Virus Has Been Chased!
All private/public celebration of Holika Dahan & Rang Panchami has been prohibited to ensure #COVIDー19 doesn’t play a spoilsport.
We request Mumbaikars to cooperate. Strict action will be taken against offenders.#MiJababdar pic.twitter.com/I10KX7i9Pm
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) March 23, 2021
बच्चन परिवार अपने जलसा बंगले पर हर वर्ष होली की पार्टी आयोजित करता आया है जिसमें कई बड़े सेलिब्रिटीज भी पहुंचते हैं. लेकिन अब पिछले साल की तरह ही इस साल भी कोविड-19 के चलते वो होली नहीं मनाएंगे.
View this post on Instagram
पिछले साल उन्होंने अपने परिवार वालों को घर पर टीका लगाकर बेहद साधारण ढंग से इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया था. इसी के साथ उन्होंने पिछले साल अपनी एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट करके अपने फैंस को होली की बधाई दी थी. .