कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) का असर फिल्मों की रिलीज पर भी पड़ा है. ऐसे में तमाम मेकर्स अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने जा रहे हैं. इस बीच खबर है कि संजय दत्त और आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 को अब मेकर्स यानी महेश भट्ट और मुकेश भट्ट OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने जा रहे हैं. पीटीआई से बात करते हुए मुकेश भट्ट ने साफ़ किया कि अब उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है. ऐसे में फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
इस खबर के बाद अब सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बॉयकाट की मांग उठने लगी है. दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही स्टारकिड्स और नेपोटिज्म को लेकर यूजर्स गुस्से में हैं और वो कई लोगों को निशाना बना रहें है. ऐसे में जैसे ही सड़क 2 को नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बता इसके बहिष्कार की मांग की जा रही है. ऐसे में ट्विटर पर अब #BoycottSadak2 ट्रेंड हो रहा है. ऐसे में अब तमाम लोग महेश भट्ट और उनकी फिल्म को निशाना बना रहें हैं.
देखिए क्या क्या ट्वीट कर रहे हैं यूजर्स.
Game Khel Gaya @MaheshNBhatt, #Sadak2 OTT Platform Pe Release Hone Ja Rahi Hai.
Ye Movie Agar theaters me release hoti to jyada chal na pati, because of nepotism issue & #SushantSinghRajput Case. @aliaa08
— लोकेश अग्रवाल (@style_x7) June 29, 2020
A shitty movie.. don't want to waste my time.. pic.twitter.com/4GfDKO26BR
— Md Ahmad (@mdahmad1793) June 29, 2020
#Sadak2 should be renamed as #nepotism2 as it's entire cast is a product of nepotism in Bollywood.
— Krushna✖️ (@knkhadanga) June 29, 2020
Confirmed: #AliaBhatt and #AdityaRoyKapur starrer #Sadak2 to have an OTT release. pic.twitter.com/YkhZswExnY
— Filmfare (@filmfare) June 29, 2020
Boycott #Sadak2 to support #SushantSingRajput
— Visu Gupta 🇮🇳 (@Visu_Gupta) June 29, 2020
वैसे अभी फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हो सकी है लेकिन मेकर्स ने इसको अभी से थियेटर की बजाये डिजिटल पर रिलीज करने का फैसला कर लिया है. आपको बता दे कि सड़क 2 संजय दत्त और पूजा भट्ट की साल 1991 में आई फिल्म सड़क का ही सीक्वल है. जिसे पूजा भट्ट डायरेक्ट कर रही हैं. इस फिल्म में संजय दत्त और आलिया भट्ट के साथ आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.