Alia Bhatt ने शेयर किया इंटेंस वर्कआउट वीडियो, बोलीं- ‘संघर्ष जरूरी है’, फैंस ने किया रिएक्ट (Watch Video)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं और सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियो भी शेयर करती हैं, जिससे वह फैंस को फिटनेस के लिए इंस्पायर करती हैं.

Alia Bhatt (Photo Credits: Instagram)

Alia Bhatt Workout Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं और सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियो भी शेयर करती हैं, जिससे वह फैंस को फिटनेस के लिए इंस्पायर करती हैं. उन्होंने अपना एक नया वर्कआउट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जमकर पसीना बहाती नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं. Alia Bhatt Next 'Chamunda': आलिया भट्ट हॉरर-कॉमेडी 'चामुंडा' में आएंगी नजर, Dinesh Vijan के साथ हो रही है चर्चा - रिपोर्ट

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "संघर्ष जरूरी है." वीडियो में वह जिम में कई तरह की एक्सरसाइज करती दिख रही हैं. इस वीडियो पर फैंस ने दिल वाले इमोजी और कमेंट्स की बौछार कर दी. एक फैन ने लिखा, "अब फिटनेस पर वापस आ गईं." वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, "सबसे मेहनती एक्ट्रेस."

देखें आलिया भट्ट का वर्कआउट वीडियो:

फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगी आलिया भट्ट

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी नजर आएंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने आलिया और रणबीर के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की. विक्की ने कहा, "मुझे दोनों के साथ बहुत कंफर्टेबल फील होता है. मैं रणबीर के साथ दूसरी फिल्म कर रहा हूं, इससे पहले हमने 'संजू' में साथ काम किया था. वहीं, आलिया के साथ मैंने 'राज़ी' की थी. दोनों बेहतरीन एक्टर्स हैं और उनके साथ काम करना आसान हो जाता है."

इस फिल्म को पहले क्रिसमस 2025 में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब यह 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 'लव एंड वॉर' रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली की 'सांवरिया' (2007) के बाद पहली कोलैबोरेशन होगी. फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जनवरी 2024 में की गई थी, जिसमें लिखा था, "हम आपके लिए संजय लीला भंसाली की महाकाव्य गाथा 'लव एंड वॉर' लेकर आए हैं. मिलते हैं सिनेमा में क्रिसमस 2025."

 

Share Now

\