आलिया भट्ट ने अपने बचपन की क्यूट फोटो की शेयर, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण संग तमाम सितारों ने किया कमेंट
आलिया भट्ट (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद बॉलीवुड में भाई भतीजावाद को लेकर जंग छिड़ी हुई हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने स्टार किड्स पर निशाना साधा हुआ हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बचपन की क्यूट फोटो शेयर कर थोडासा प्यार बांटने की गुजारिश की है.

आलिया भट्ट को सोशल मीडिया अकाउंट पर जमकर ट्रोल किया गया था. वहीं उनके फैन फॉलोअर्स भी तेजी से घटते जा रहे थे.  ऐसे में आलिया ने काफी दिनों के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्यारीसी गोलूमोलू फोटो शेयर की हैं. यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट में हैं. इस फोटो में आलिया की मुस्कान हर किसी का दिल जीत रही हैं. इस क्यूटसी फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, "थोडा प्यार बाटिए." यह भी पढ़े: फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे शांतनु माहेश्वरी?

 

View this post on Instagram

 

spread some love 🤍

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

आलिया के इस फोटो को 13 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया हैं. वहीं इस फोटो पर बॉलीवुड स्टार भी कमेंट कर रहे हैं. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रिद्धिमा कपूर सहानी जैसे लोगों ने कमेंटस कर अपनी  प्रतिक्रिया दी. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आयन मुख़र्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ नजर आएगी.