मुंबई: फिल्मकार एस.एस. राजमौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' से तेलुगू फिल्म में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कहा कि उनकी तमन्ना पूरी हो गई है क्योंकि वह हमेशा बाहुबली सीरीज के फिल्मकार के साथ काम करना चाहती थीं. आलिया शुक्रवार को अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. आलिया ने यहां गुरुवार को 'फेमिना महाराष्ट्र अचीवर्स अवार्ड 2019' के मौके पर मीडिया से बातचीत की. राजमौली ने इससे पहले कहा था कि इस फिल्म में आलिया और अजय देवगन के अलावा जूूनियर एनटीआर और रामचरण मुख्य भूमिकाओं में होंगे.
आलिया ने कहा, "'आरआरआर' का हिस्सा होने के नाते मैं अब इसकी तैयारी कर रही हूं. मैं फिल्म के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं कर सकती क्योंकि मैं नहीं जानती कि मुझे फिल्म के बारे में बात करना है या नहीं. लेकिन..मैं काफी आभारी महसूस कर रही हूं कि मैंने दिल से राजमौली सर के साथ काम करना चाहा था और वह इच्छा पूरी हो गई. इसलिए मैं काफी कृतज्ञ महसूस कर रही हूं."
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट करने वाले हैं सगाई, ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के बाद होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन
उन्होंने कहा, "यह पहली बार है कि मैं दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. मैं काफी उत्साहित हूं." 'आरआरआर' दो स्वतंत्रता सेनानियों की काल्पनिक कहानी पर आधारित है. फिल्म 30 जुलाई 2020 को तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और अन्य भारतीय भाषाओं में एकसाथ रिलीज होगी.