अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘केसरी’ इस दिन होगी रिलीज
अक्षय कुमार और परीणिति चोपड़ा की फिल्म ‘केसरी’ का लुक (Photo Credit-Instagram)

मुंबई: सारागढ़ी (Saragarhi) की लड़ाई पर आधारित अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी’ (Kesari) अगले साल 21 मार्च को सिनेमाघरों में दिखायी देगी. फिल्म का निर्माण ‘केप ऑफ गुड होप फिल्म्स’ (Cape of Good Hope Films) और करण जौहर की ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ (Dharma Production) ने किया है. अनुराग सिंह (Anurag Singh) ने इसका निर्देशन किया है. अक्षय और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने सोमवार को ट्विटर पर फिल्म रिलीज होने की तारीख की घोषणा की. टीम ने हाल में जयपुर (Jaipur) में इसकी अंतिम शूटिंग पूरी की.

अक्षय ने ट्वीट किया, ‘‘और... अब ‘केसरी’ की शूटिंग खत्म. यह ऐसी फिल्म है जिसे करने से मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया. 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में आपसे मुलाकात होगी.’’

परिणीति ने लिखा, ‘‘जब भी मैंने कोई युद्ध आधारित फिल्म देखी, वह उन साहसी लोगों की प्रेम कहानी थी, जिसने मुझे हमेशा प्रेरित किया. ऐसे ऐतिहासिक अनुभव का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं!!! आपकी इस सोच का मुझे हिस्सा बनाने के लिये शुक्रिया अक्षय सर, करण जौहर और अनुराग सर.’’

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की बढ़ी मुसीबत, SIT जांच के दायरे में आई यह हिट फिल्म

उन्होंने लिखा, ‘‘आप सभी ने सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक बनायी है, जो लोगों ने कभी नहीं देखी होगी. दर्शको - 21 मार्च 2019 को इसे देखना न भूलिएगा.’’