अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने को लेकर काफी समय से चर्चा सुनने को मिल रही है. ऐसे में में अब खबर आ रही है कि लक्ष्मी बॉम्ब के डिजिटल राइट्स (Digital Rights) को 125 करोड़ में बेच दिया गया. दरअसल अक्षय कुमार की ये फिल्म ईद (Eid) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. जिसके कारण बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और अक्षय कुमार के बीच बड़ी टक्कर भी होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन ने सिनेमाघरों पर फिलहाल ताला लगा रखा है और सभी फिल्मों की रिलीज डेट अटकी पड़ी हैं. ऐसे में मेकर्स अब सिनेमाघरों की बजाए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छी डील की तलाश के साथ फिल्म रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं.
ऐसे में अब अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की खबर सामने आ रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स हॉटस्टार के साथ 125 करोड़ की भारी भरकम डील की है. जिसके बाद अब ये फिल्म हॉट स्टार पर रिलीज होगी.
हालांकि अभी तक किसी भी तरह की कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आई है. ऐसे में देखना होगा कि इस खबर में असल सच्चाई क्या है? वैसे आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो पहली ऐसी फिल्म है जिसने लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों की राह ना ताकते हुए सीधे फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है.













QuickLY