क्या अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम अब थियेटर की बजाए सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?
अक्षय कुमार (Image Credit: Twitter)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म लक्ष्मी बम (Laxmmi Bomb)  को लेकर एक लंबे समय से काफी चर्चा रही है. फिल्म से जब अक्षय का पहला लुक सामने आया तो हर कोई उनके इस लुक को देखकर दंग रह गया. फिल्म में वो एक हिजड़े के किरदार में नजर आने जा रहे हैं. लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल खबर है कि अक्षय कुमार की ये फिल्म सिनेमाघरों की बजाए सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है. मिडडे की खबर के मुताबिक फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज कर सकते हैं.

दरअसल अक्षय की ये फिल्म 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काफी काम अभी पूरा नहीं हो पाया है. जिसमें VFX, म्यूजिक, एडिटिंग और मिक्सिंग जैसे काफी काम बचे हुए हैं. ऐसे में मेकर्स सोच रहे हैं कि जून तक फिल्म का सारा काम हो जाए. हालांकि 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान है. उसके बाद भी थियेटर्स इतनी जल्दी शुरू हो पाएंगे ये कहना बेहद मुश्किल है. ऐसे में फिल्म के मेकर्स इसके OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की बात सोच रहे हैं.

सोर्स ने इस पोर्टल को बताया कि अक्षय कुमार नहीं चाहते है कि फिल्म में पैसा लगाने वाले किसी इन्वेस्टर का कोई नुकसान हो. इसके साथ ही ये फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंच सके. ऐसे में हो सकता है कि डिज्नी+हॉटस्टार की पॉपुलारिटी को देखते हुए ये फिल्म इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है.