अक्षय कुमार ने जामिया मिलिया प्रदर्शन के वीडियो को लाइक करने पर दी सफाई, कहा- ऐसे चीजों का सपोर्ट नहीं करता
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

दिल्ली (Delhi) की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ जिसके बाद वहां की स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. ऐसे में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से जुड़ा हुआ एक स्क्रीन शॉट ट्विटर पर तेजी वायरल हो रहा है. जिसमें अक्षय ने जामिया मिलिया इस्लामिया के स्टूडेंट्स द्वारा किए गए प्रोटेस्ट और पुलिस के कार्यवाही वाले एक वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में अब अक्षय कुमार ने इस मामले पर सफाई दी है. अक्षय ने साफ किया वो वीडियो गलती से लाइक हुआ था. जिसके बाद उन्होंने इसे डिसलाइक भी कर दिया. इसके साथ ही अक्षय ने कहा कि वो ऐसे किसी भी एक्ट का सपोर्ट नहीं करते.

अक्षय ने ट्वीट करते हुए अपनी सफाई में लिखा कि जामिया मिलिया स्टूडेंट्स का वीडियो गलती से लाइक हो गया था. जब मैं स्क्रोल कर रहा था तब ये गलती लाइक हुआ था. लेकिन जैसे ही मुझे इस बात का अहसास हुआ मैंने लाइक हटा दिया. मैं ऐसी चीजों का सपोर्ट नही करता.

दरअसल जैसे ही अक्षय कुमार के लाइक वाला ये स्क्रीन शॉट सामने आया. ट्विटर पर अक्षय कुमार को बॉयकाट की मुहीम शुरू हो गई. ट्विटर पर #BoycottCanadianKumar टैग ट्रेंड करने लगा.

आपको बता दे कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा हुई. जिसके बाद पुलिस ने 50 छात्रों की हिरासत में ले लिया था. लेकिन सोमवार सुबह उन्हें छोड़ भी दिया. तो वहीं इस मामले सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हुई. इस दौरान SC ने हिंसा पर सख्ती दिखाई और कहा कि इस मामले में वह सुनवाई तभी करेंगे जब हिंसा रुक जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा छात्र होने से आपको हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता है. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना बंद हो.