अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही तकरीबन 29 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' के साथ क्लैश के बावजूद यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 125 करोड़ का आकड़ा पार कर 128.16 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इन आकड़ों की जानकारी दी है.
तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर लिखा कि, "पहले हफ्ते में मिशन मंगल ने काफी अच्छी कमाई की है. वीकेंड पर फिल्म का प्रदर्शन शानदार था और वीकडेज पर भी मिशन मंगल ने अच्छा बिजनेस किया. गुरुवार- 29.16 करोड़, शुक्रवार-17.28 करोड़, शनिवार- 23.58, रविवार- 27.54, सोमवार- 8.91 करोड़, मंगलवार-7.92 करोड़, बुधवार- 6.84, गुरुवार-6.93. टोटल कलेक्शन- 128.16 करोड़."
#MissionMangal records fantastic numbers in its *extended* Week 1... Outstanding weekend, solid weekdays [reduction in ticket rates]... Thu 29.16 cr, Fri 17.28 cr, Sat 23.58 cr, Sun 27.54 cr, Mon 8.91 cr, Tue 7.92 cr, Wed 6.84 cr, Thu 6.93 cr. Total: ₹ 128.16 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 23, 2019
आपको बता दें कि फिल्म 'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, निथ्या मेनन और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम रोल में है. फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. 15 अगस्त को फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. लेटेस्टली हिंदी ने अपनी समीक्षा में फिल्म को 3.5 स्टार्स के साथ रेट किया था.