अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 125 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था. अब दूसरे शनिवार की कमाई के आकड़े भी सामने आ चुके हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 'मिशन मंगल' ने शनिवार को 12.75 करोड़ का बिजनेस किया है. जाहिर सी बात है कि जन्माष्टमी की छुट्टी के कारण फिल्म के बिजनेस को काफी फायदा हुआ.
अक्षय कुमार की फिल्म का कलेक्शन कुल-मिलाकर 145.25 करोड़ हो चुका है. शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' और विक्की कौशल स्टारर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद मिशन मंगल साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. इस फिल्म को अक्षय कुमार की भी सबसे बड़ी हिट बताया जा रहा है.
आपको बता दें कि फिल्म 'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार के अलावा कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी, विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे भी अहम रोल में है. फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का क्लैश जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' के साथ हुआ था.