शहीदों को हमें एक दिन नहीं बल्कि रोज याद करना चाहिए: अक्षय कुमार
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन और गोल्ड जैसी हिट फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. रजनीकांत की फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार एक विलेन का रोल निभा रहे हैं. मुंबई में आज इस फिल्म का प्रचार करते हुए अक्षय ने मीडिया से बातचीत की. इसी दौरान 26/11 हमले में मारे गए सभी सैनिकों और सुरक्षाबलों को याद करते हुए अक्षय कुमार ने बयान दिया है. अक्षय ने कहा कि 26/11 हमले हो या फिर जिससे सीमा पर मारे गए हमारे सेना के जवान उन सभी को हमारे शहीदों को हमें 1 दिन नहीं बल्कि रोज याद करना चाहिए.

अक्षय ने कहा कि इसी पहल को आगे ले जाते हुए उन्होंने भारत के वीर एप का निर्माण करवाया. अक्षय ने कहा कि इस ऐप के जरिए अब तक 240 मृतक सेना के परिवार वालों को मदद मिल चुकी है.अक्षय ने कहा कि सेना के बलों को इस तरह का सहयोग मिलना बहुत जरूरी है और इसलिए उन्होंने सभी से इस ऐप के जरिए उन्हें योगदान देने की गुजारिश की.

आपको बता दें कि फिल्म 2.0 रजनीकांत की फिल्म रोबोट का दूसरा भाग है.इस फिल्म में अक्षय कुमार एक विलेन के रोल में नजर आएंगे जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है.गौरतलब है कि फिल्म में रजनीकांत अक्षय कुमार के अलावा एमी जैकसन भी काम कर रही है.यह फिल्म आने वाली 29 नवंबर 2018 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.