अक्षय कुमार का निरमा टीवी एड देख भड़के लोग, पुलिस में दी लिखित शिकायत
अक्षय कुमार निरमा टीवी एड (Image Credit: YouTube)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के खिलाफ एक बार फिर सोशल मीडिया पर कई लोग भड़काऊ ट्वीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बार वजह बना है अक्षय कुमार का नया टीवी एड. इस एड के चलते अब अक्षय कुमार के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दी गई है. दरअसल अक्षय कुमार ने निरमा पाउडर एड शूट (Nirma TV AD) किया है. जिसमें अक्षय कुमार एक मराठा योद्धा बने है जो जंग जीतने के बाद राज्य में आता है तो उसके खराब कपड़े देख उसकी रानी नाराज हो जाती हैं. जिसके बाद ये योद्धा और उसकी पूरी सेना खुद ही निरमा पाउडर से अपने कपड़े धोते हैं.

इस एड को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग अक्षय और निरमा कंपनी को आड़े हाथ ले रहे हैं. उनका आरोप है कि अक्षय और कंपनी ने मराठा इतिहास का मजाक बनाने की कोशिश की है. ऐसे में अक्षय को इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. जिसके बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अक्षय कुमार और निरमा पाउडर के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है. यह भी पढ़े: Good Newwz Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज का धमाका, पहले हफ्ते में कमाई 125 करोड़ के पार

अक्षय कुमार के खिलाफ दी गई लिखित शिकायत

वर्कफ्रंट की बात करे तो अक्षय कुमार के लिए साल 2020 भी शानदार होता दिखाई दे रहा है. उनकी फिल्म गुड न्यूज का बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में इस फिल्म को दर्शको से काफी प्यार मिल रहा है. ये फिल्म अब तक 168 करोड़ के करीब की कमाई कर चुकी है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आ रहे हैं.