Menstrual Hygiene Day: आज के दिन को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है और ऐसे में बॉलीवुड एक खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने घोषणा करते हुए बताया कि वो श्रमिक मजदूरों को सेनिटरी पैड्स (Sanitary Pads) उपलब्ध कराने की मुहीम से जुड़ गए हैं. फिल्म 'पैडमैन' (Padman) के जरिए देशभर के लोगों को जननांग स्वच्छता और महामारी को लेकर उनके बीच जागरूकता फैलाने वाले अक्षय ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि किस तरह से जरूरतमंद महिलाओं की सुविधा न मिल पाने के कारण तकलीफों का सामना करना पड़ता है.
अक्षय कुमार ने आज अपनी इस पहल के बारे में ट्वीट करके कहा, "एक महान कार्य को आपकी सहयता चाहिए. कोविड महामारी को नहीं रोकत, इसलिए मुंबई में जरूरतमंद महिलाओं को सेनिटरी पैड्स उपलब्ध कराने में हमारी मदद करें. हर दान का महत्त्व है."
A great cause needs your support. Covid doesn’t stop periods, help provide sanitary pads to underprivileged women across Mumbai. Every donation counts : https://t.co/gty1PeX3CT https://t.co/CDgPkoGH82
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 21, 2020
आपको बता दें कि इस कैंपेन को 'समर्पण' (Samarpan) नाम की संस्था ने शुरू किया है जहां डॉक्टर्स और सरकारी कर्मचारी मिलकर प्रवासी मजदुर, दिहाड़ी मजदुर और जरुरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड्स बांटते हैं.
इसी विषय पर साल 2018 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' को दर्शकों से भरपूर स्नेह मिला था. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) लीड रोल में थे. फिल्म का निर्देशन आर. बाल्की (R. Balki) ने किया था.