Cyclone Nisarga: हाई अलर्ट पर मुंबई! अक्षय कुमार ने Video शेयर करके बढ़ाया मुंबईकरों का हौंसला, कहा- हम डरने वालों में से नहीं हैं
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

Cyclone Nisarga Update: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आज चक्रवात तूफान के खिलाफ लोगों को आगाह करते हुए अपना एक वीडियो मैसेज जारी किया है. इस वीडियो में अक्षय लोगों को अलर्ट करते हुए सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं. अक्षय ने लोगों को हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि मुंबईकर (Mumbaikar) किसी से डरनेवालों में से नहीं हैं और हम सब मिलकर इसका डटकर मुकाबला करेंगे.

अक्षय ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "जिसका काफी समय से इंतजार था, मुंबई की बरसात आ चुकी है लेकिन हमारे पास एक बिन बुलाये मेहमान आ गए हैं, चक्रवात निसर्ग! अगर ये किसी तरह से हमें प्रभावित करते हैं तो ये है कुछ बचाव के टिप्स जिन्हें मुंबई महानगरपालिका ने सहरे किया है. हम इससे भी निपट लेंगे. सभी की सलामती की कामना करता हूं."

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस जागरूकता पर अक्षय कुमार का नया Video हुआ रिलीज, देश को आत्मनिर्भर बनाने की दी सलाह

गौरतलब है कि मुंबई महानगरपालिका (BMC) और मौसम विभाग द्वारा जारी किये आगे निर्देशों के अनुसार चक्रवात तूफान महाराष्ट्र (Maharashtra) का रुख कर रहा है और मुंबई शहर पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है.

इसके चलते मुंबई और इसके आसपास के इलाकों को अगले 24 घंटों के लिए हाई अलर्ट (High Alert) पर रखा गया है. इसे ध्यान में रखते हुए अरब सागर के करीब रहने वाले लोगों को और साथ ही मछवारों को भी समद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है.