अक्षय कुमार छोड़ने जा रहे हैं कनाडा की नागरिकता, कहा- कर चुका हूं भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई

अक्षय ने कहा कि जब कोई ऐसी बातें करता है और मुझ पर शक करता है तो बड़ा दुख होता है. ऐसे में मैंने भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया है.

अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्मों के साथ रियल लाइफ में भी एक हीरो की तरह है. इसलिए जब भी देश में किसी तरह की मुसीबत आती है अक्षय कुमार मदद का हाथ आगे बढ़ाने से पीछे नहीं हटते. लेकिन अक्षय कुमार की इस कोशिश के बाद भी सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें  निशाना बनाने से पीछे नहीं हटते. अक्षय कुमार के कनाडा की नागरिकता (Akshay Kumar Canadian Citizen) को लेकर उनपर कई बार निशाना बनाया जाता है. ऐसे में अब अक्षय कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कह दिया है कि वो कनाडा की नागरिकता छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) के लिए अप्लाई कर दिया हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स के एक इवेंट में पहुंचे अक्षय कुमार से जब इस पूरे मामले पर पूछा गया तो अक्षय ने बताया कि मेरी लगातार 14 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थी. ऐसे में इंडस्ट्री से बाहर जाने की तैयारी में था. मेरे कनाडा के दोस्त के कहने पर मैंने वहां जाने की सोची. लेकिन किस्मत से मेरी 15वीं फिल्म चल निकली. जिसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. तभी से मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है. लेकिन जब लोग मुझपर शक करते हैं तो बड़ा ही दुख होता है. ऐसे में मैं बता दूं कि मैंने अब अपना पासपोर्ट बदलने के बारे में सोच लिया है और मैंने इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई भी कर दिया है.

दरअसल अक्षय कुमार अपनी को-स्टार करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज़ को प्रमोट करने के लिए हिंदुस्तान टाइम्स के इवेंट में पहुंचे थे. जहां अक्षय ने ये बड़ा ऐलान किया हैं. वैसे अक्षय कुमार ये फिल्म 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. जिसमें दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी.

Share Now

\