Ram Setu: सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद फिल्म शूट के लिए अयोध्या जाएंगे अक्षय कुमार
फिल्म में अक्षय कुमार एक नायक की भूमिका में नजर आने जा रहे हैं जो राम सेतु की सच्चाई का पता लगाने निकला है. जिसके लिए अक्षय कुमार और डायरेक्टर अभिषेक शर्मा फिल्म को रियल लोकेशन पर शूट करना चाहते हैं.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) हाल ही में मुम्बई (Mumabi) दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ मुलाकात की. दरअसल उत्तरप्रदेश में सीएम दुनिया की बेहतरीन फिल्म सिटी का निर्माण करने जा रहे हैं. ऐसे में योगी आदित्यनाथ की मुलाकात बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग भी हुई. मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक इस मौके पर दोनों ने इस प्रोजेक्ट को बेहतरीन और मेकर्स के लिए आसान बनाने पर जोर दिया. इसके साथ ही अक्षय ने उनसे अपनी नई फिल्म राम सेतु की कहानी को लेकर भी चर्चा की.
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में अक्षय कुमार एक नायक की भूमिका में नजर आने जा रहे हैं जो राम सेतु की सच्चाई का पता लगाने निकला है. जिसके लिए अक्षय कुमार और डायरेक्टर अभिषेक शर्मा फिल्म को रियल लोकेशन पर शूट करना चाहते हैं. जिसमें भगवान राम का जन्म स्थान अयोध्या भी है. फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य तक शुरू हो सकती है. इस बारे में अक्षय ने सीएम योगी आदित्यनाथ से पूरी डिटेल के साथ चर्चा की है.
आपको बता दे कि सीएम ने अपनी मुलाकात में बॉलीवुड के कई नामी लोगों से मुलाकात की. जिसमें अर्जुन रामपाल, उमेश शुक्ला, सतीश कौशिक, हनी तेहरान, पहलाज निहलानी, बोनी कपूर, तिग्मांशु धुलिया, अनिल शर्मा, रवि किशन और जयंतीलाल गडा भी मौजूद रहे.