अक्षय कुमार ने इस तरह किया आयरनमैन को कॉपी, देखें तस्वीर
अक्षय कुमार और रॉबर्ट डाउनी (Photo Credits: Instagram)

एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इन दिनों हर किसी पर इस फिल्म का खुमार चढ़ा हुआ है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं.  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी मार्वल सीरीज के बहुत बड़े फैन है. उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसने मार्वल फैन्स को भी सरप्राइज कर दिया. दरअसल, उन्होंने अपनी और आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी) की एक फोटो शेयर की है. दोनों की फोटो में एक खास कनेक्शन भी देखने को मिला.

तस्वीर में अक्षय कुमार और रॉबर्ट डाउनी ने बिल्कुल एक जैसी टाई पहन रखी है. अक्षय कुमार ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, "जब आयरनमैन आपकी जैसी टाई पहनते हैं. किसने ज्यादा अच्छे तरीके से टाई पहनी है. फिल्म 'एवेंगेर्स एंडगेम' इस दुनिया से परें है." एक नजर डालिए खिलाड़ी कुमार द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर:-

 

View this post on Instagram

 

When #IronMan Wears the same Tie as you!! #WhoWoreItBetter Ps: #EndGame is out of this World 🤩 #Givenchy Tie @robertdowneyjr

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

यह भी पढ़ें:- 'एवेंजर्स एंडगेम' का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगे. फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी भी अहम भूमिका में है. 27 दिसंबर को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. करीना और अक्षय इससे पहले  फिल्म 'कमबख्त इश्क' में भी साथ नजर आ चुके हैं.