बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म ''सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) में ये दोनों सितारे साथ नजर आएंगे. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म का पोस्टर शूट हो चुका है. फिल्म की शूटिंग जून के महीने में शुरू हो सकती है. करण जौहर (Karan Johar) इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. रोहित और करण ने इस फिल्म की पहली झलक रणवीर सिंह की 'सिंबा' में ही दर्शकों को दिखा दी थी. उस समय से ही फैन्स इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित है और अब जब कैटरीना भी फिल्म का हिस्सा बन गई हैं, तो जाहिर सी बात है कि दर्शकों की उत्सुकता भी दोगुनी हो गई होगी.
खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि, "कॉप यूनिवर्स में आपका स्वागत है.. कैटरीना कैफ.... हमारी सूर्यवंशी गर्ल." अक्षय ने एक तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में अक्षय, कैटरीना, करण जौहर और रोहित शेट्टी को देखा जा सकता है.
Welcome to our COP UNIVERSE #KatrinaKaif...OUR SOORYAVANSHI GIRL#RohitShetty @karanjohar @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/LCarnkVpwp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 22, 2019
आपको बता दें कि अक्षय और कैटरीना इससे पहले भी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस सूची में 'हमको दीवाना कर गए', 'नमस्ते लंदन', 'तीस मार खान', 'दे दना दन', 'सिंह इज किंग' और 'वेलकम' जैसी फिल्मों का नाम शुमार है. दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री बेहद पसंद आती है.