Birthday Special: अक्षय कुमार की 10 फ्लॉप फिल्में जिसने उनके करियर पर लगाया धब्बा
(अक्षय कुमार) Photo Credit: Instagram

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज के दौर में अक्षय एक सुपरहिट हीरो के तौर पर जाने जाते हैं. अक्षय के खाते में हेरा फेरी, एयरलिफ्ट, बेबी, पैडमैन, रुस्तम, गब्बर इज बैक, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, ओ माई गॉड, भूल भुलैया जैसी अन्य कई सुपरहिट फिल्में हैं. पिछले कुछ सालों से बतौर एक्शन हीरो और एक देश भक्त की छवि के साथ-साथ सामाजिक किरदारों के रूप में अक्षय काफी पसंद किए जा रहे हैं. देशभक्ति की कई कामयाब फिल्मों के कारण अक्षय बॉक्स-ऑफिस पर छाए रहते हैं.

लेकिन इसी के साथ अक्षय कुमार ने ऐसी सुपर फ्लॉप फिल्में भी दी हैं जिससे उनके करियर ग्राफ पर काफी असर पड़ा और उन्हें मुश्किल दौर से गुजरना भी पड़ा.

जानें अक्षय के करियर की अब तक की 10 फ्लॉप फिल्मों के बारे में-

जख्मी दिल

1994 में आई फिल्म 'जख्मी दिल' अक्षय कुमार की सबसे फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर आती है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी. ना सिर्फ कमाई के लिहाज से बल्कि एक्टिंग के मामले में भी ये फिल्म किसी को पसंद नहीं आई. इस फिल्म में अक्षय के अलावा रवि किशन और अश्विनी भावे नजर आईं.

इक्के पे इक्का

अक्षय कुमार की फिल्म इक्के पे इक्का 11 अक्टूबर 1994 को रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय के साथ शांति प्रिया मुख्य किरदार में थी. ये फिल्म अक्षय की एक और फ्लॉप थी. इस फिल्म ने मात्र 85 लाख ही कमाए थे.

मैदान-ए-जंग

1995 में आई यह फिल्म उस समय की बड़ी स्टार कास्ट के साथ पर्दे पर उतरी थी. के सी बोकाडिया की इस फिल्म में अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर, धर्मेंद्र, अमरीश पुरी, जया प्रदा, गुलशन ग्रोवर, कादर खान जैसे मंझे हुए सितारे थे, बावजूद इसके फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ.

तू चोर मैं सिपाही

साल 1996 में आई यह फिल्म भी अक्षय कुमार को भारी पड़ी थी. फिल्म में अक्षय के अलावा सैफ अली खान, तबू और प्रतिभा सिन्हा जैसे कलाकार लीड रोल में थे. लेकिन ये फिल्म भी दर्शकों को पसंद नहीं आई. बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई निम्नस्तर पर थी.

मेरी बीवी का जवाब नहीं

2004 में आई यह फिल्म भी अक्षय कुमार के फिल्मी करियर पर भारी साबित हुई. इस फिल्म में अक्षय, श्रीदेवी के साथ रोमांस करते दिखे थे. बावजूद इसके यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ नहीं कर पाई. इस फिल्म ने मात्र 20 लाख रुपए कमाए थे.

तराजू

1 अगस्त 1997 में रिलीज हुई यह फिल्म भी बड़ी स्टार कास्ट के साथ बॉक्स ऑफिस पर आई थी. फिल्म में अक्षय के साथ-साथ सोनाली बेंद्रे, अमरीश पूरी, अनिल धवन, कादर खान जैसे अन्य दिग्गज कलाकार भी थे.  बड़े बजट की यह फिल्म भी सुपर फ्लॉप रही. इस फिल्म की कमाई सिर्फ 2.95 करोड़ रही.

हम हैं बेमिसाल

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सुनील शेट्टी भी मुख्य भूमिका में थे. लेकिन यह फिल्म भी सुपर फ्लॉप साबित हुई और मात्र 1.2 करोड़ की कमाई कर पाई. फिल्म के निर्देशक दीपक बहरी थे.

दीवाने हुए पागल

साल 2005 में आई कॉमेडी फिल्म 'दीवाने हुए पागल' का भी बॉक्स पर बुरा हश्र हुआ था. फिल्म में अक्षय कुमार, रिमी सेन, शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी और परेश रावल लीड रोल में थे. फिल्म की कॉमेडी हालांकि लोगों को कुछ पसंद तो जरुर आई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ये बुरी तरह पिछड़ी.

8x10 तस्वीर

2009 में आई यह फिल्म '8x10 तस्वीर' बुरी तरह फ्लॉप हुई. फिल्म की कहानी और अक्षय का अभिनय दोनों ही दर्शकों को पसंद नहीं आया. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आयशा टाकिया अक्षय के अपोजिट नजर आईं.

एक्शन रीप्ले

साल 2010 में आई इस फिल्म का बड़े पर्दे पर बुरा हाल हुआ. फिल्म में अक्षय के साथ खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय नजर आई थी. पर बावजूद इसके फिल्म का जो हश्र हुआ वो सभी ने देखा. ना तो फिल्म की कहानी दर्शकों को रास आई और ना ही अक्षय कुमार का अजीब लुक.