देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर मच रहा हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर हो रहे प्रयासों पर संबोधित किया. उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए जनता कर्फ्यू की मांग की है. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा " अभी तक , विज्ञान कोरोना महामारी से बचने के लिए कोई निश्चित उपाय नही सूझा सका है और न ही इसकी कोई वैक्सीन बन पाई है. ऐसी स्थिति में चिंता बढ़नी स्वाभाविक है. प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करने कहा है.
जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया के जरीए बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया जनता कर्फ्यू के लिए दर्शायी है.
नवरात्रि पर PM मोदी के नौ-आग्रह-
1. प्रत्येक भारतवासी सजग रहे,सतर्क रहे। आने वाले कुछ सप्ताह तक जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें
2. 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें।
3. रविवार 22मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता-कर्फ्यू का पालन करें(1/3) pic.twitter.com/fRiWfaqkxE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2020
खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर कहा कि, प्रधानमंत्री ने रविवार 22 मार्च को 7 से 9 बजे तक कर्फ्यू लगाने की पहल की है उसे अतिउत्कृष्ठ बताते हुए पूरा देश इस कर्फ्यू में भाग लेकर इस 'जनता कर्फ्यू ' का हिस्सा बनकर हम सब एक साथ है ये दिखाएंगे.
An excellent initiative by PM @narendramodi ji...this Sunday, March 22 from 7 am to 9 pm let’s all join in the #JantaCurfew and show the world we are together in this. #SocialDistancing
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 19, 2020
तो वही सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgan) ने भी अपनी राय देते हुए कहा हैं कि , हमारे पी एम नरेंद्र मोदीजी, ने जनता से ' जनता कर्फ्यू ' की मांग कर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पहल की है उसे हम सबको मिलकर घर में रहकर इस कर्फ्यू का साथ देना चाहिए
Fellow Indians, Namaskar 🙏 A short while ago, Our PM Saab, Modiji, requested all of us to show resolve & restraint in the face of COVID-19. Please also adhere to the Janta Curfew on 22nd March by staying home. Stay Safe 🙏@PMOIndia @narendramodi #JantaCurfew
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 19, 2020
तो वही सदी के महानायक 'अमिताभ बच्चन'जी (Amitabh Bachchan)ने भी इस कर्फ्यू का समर्थन करते हुए कहा कि में सभी देशवासियों की सरहाना करता हु, जो 'जनता कर्फ्यू' इस तरह की विलुप्त परिस्थितियों में आवश्यक सेवाओं को चालू रखने के प्रयास करते है.
T 3475 - I support #JanataCurfew .. 22 March .. 7 am to 9 pm .. I applaud all fellow countrymen who work tirelessly to keep the essential services operational in such extenuating circumstances ..
BE ONE, BE SAFE, BE IN PRECAUTION !🙏🙏🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 19, 2020
तो वही प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने भी अपनी राय में कहा, हमारे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जो पहल किया गया है 'जनता कर्फ्यू ' उसे स्वयंभू संगरोध के साथ कर रविवार , 22 मार्च को सुबह 7 बजे से 9बजे तक घर में ही रहे. इस महामारी से बचने के लिए सतर्कता बरकरार रखिये.
Imp initiative by our Honorable PM @narendramodi with #jantacurfew Self-inflicted Quarantine and Staying at HOME on Sunday, March 22 from 7 AM to 9 PM is a measured and sensible way to protect from this pandemic by not creating panic yet acknowledging the gravity of the situatn
— Karan Johar (@karanjohar) March 19, 2020
वेल हम भी यही कहेंगे कि अगर सब मिलके इस दौर का सामना करे तोह इस वायरस को घुटने टिकाना मुश्किल नहीं होगा