अजय देवगन अब चीनी सेना द्वारा गलवान घाटी में इंडियन आर्मी पर किये गए कायरतापूर्ण हमले पर बनाएंगे फिल्म
अजय देवगन (Photo Credits: Twitter)

भारत (India) और चीन (China) के बीच बॉर्डर पर तनाव लगातार जारी है. इस तनाव को खत्म करने के लिए दोनों ही देशों की सेनाओं के बीच लगातार बातचीत जारी है. ताकि लद्दाख (Laddakh) की गलवान घाटी (Galwan Valley) जैसी घटना दोबारा ना दोहराई जाए. दरअसल 15 जून को पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सेना ने कायरतापूर्ण हमला किया था. इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी. साल 1975 के बाद पहली बार भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच टकराव की ये घटना देखने को मिली थी. ऐसे में अब खबर है कि बॉलीवुड दमदार एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इस घटना पर फिल्म बनाने जा रहे हैं

फिल्म ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि अजय देवगन 20 जवानों के शहादत को सलाम करने जा रहे हैं. उन्होंने लिखा कि अजय देवगन गलवान घाटी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसका टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. फिल्म की कहानी उन 20 जवानों की शहादत पर बेस्ड होगी जिन्होंने चीनी सेना के साथ झगड़े में अपनी जवान गंवा दी. फिल्म की कास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है. लेकिन इस फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूस करने जा आ रहे हैं.

फिल्मों की बात करें तो अजय देवगन का धमाका आने वाले दिनों फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया में दिखाई देगा. यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते बंद सिनेमाघर को देखते हुए मेकर्स ने इसको OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया हैं.