
Ajay Devgn-Yug Devgan Voiceover: अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन की जोड़ी पहली बार एक खास प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाली है. दोनों 'Karate Kid: Legends' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज़ देने जा रहे हैं. यह फिल्म भारत में 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने इस अनोखे कोलैबोरेशन की जानकारी साझा की है. अजय देवगन फिल्म में जैकी चैन द्वारा निभाए गए आइकोनिक कैरेक्टर Mr. Han को अपनी आवाज़ देंगे. वहीं उनके बेटे युग देवगन का यह वॉइसओवर डेब्यू होगा. युग फिल्म में Li Fong के किरदार को अपनी आवाज़ देंगे, जिसे ओरिजिनल वर्जन में Ben Wang ने निभाया है.
यह पहली बार है जब अजय देवगन किसी इंटरनेशनल फिल्म के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज़ दे रहे हैं. इस लिहाज से यह उनके करियर का एक नया और खास पड़ाव है. Karate Kid: Legends को भारत में 30 मई 2025 को अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
'Karate Kid: Legends' की आवाज बनेंगे अजय देवगन और उनके बेटे:
View this post on Instagram
फिल्म के इस हिंदी वर्जन में बाप-बेटे की जोड़ी की एनर्जी और बॉन्डिंग देखने लायक होगी. अजय देवगन के फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है, वहीं युग देवगन के लिए यह एक बड़ा डेब्यू मौका है, जिससे वह इंडस्ट्री में अपनी खुद की पहचान बनाने की शुरुआत कर रहे हैं. अब देखना होगा कि यह पावरफुल वॉयसओवर जोड़ी दर्शकों के दिलों में कितनी गूंज छोड़ती है.