मुंबई, 21 नवंबर: अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म 'थैंक गॉड' अगले साल रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. फिल्म में नोरा फतेही एक विशेष भूमिका में दिखाई देंगी और श्रीलंकाई गायिका योहानी इस फिल्म से एक गायिका के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करेंगी. यह एक स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी है. Aamir Khan की ‘लाल सिंह चढ्ढा’ की रिलीज टली, अब 22 अप्रैल को दिखेगी सिनेमाघरों मे
निर्देशक इंद्र कुमार 90 के दशक की लोकप्रिय फिल्मों जैसे 'दिल', 'बेटा', 'इश्क', 'राजा' और अन्य के लिए जाने जाते हैं। उन्हें 2019 में आई फिल्म 'टोटल धमाल' के लिए भी जाना जाता है, जिसमें अन्य लोगों के साथ अजय देवगन भी थे. अब वह 'थैंक गॉड' के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह के साथ भी काम कर रहे हैं.
'थैंक गॉड' इंद्र कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित है. फिल्म का प्रोडेक्शन टी-सीरीज और मारुति इंटरनेशनल ने किया है, फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनीर खेतरपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित और माकर्ंड अधिकारी द्वारा किया गया है और यश शाह द्वारा ये फिल्म सह-निर्मित है. यह फिल्म 29 जुलाई 2022 को रिलीज होने वाली है.