बीते शुक्रवार को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म छपाक (Chhapaak) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सहासी कहानी को लोगों के बीच लेकर दीपिका पादुकोण की इस फिल्म की हर तरफ तारीफ हो रही हैं. सोशल मैसेज वाली इस फिल्म को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है. जिससे फिल्म का ये अहम ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचे. ऐसे में अब राजस्थान सरकार ने भी फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है. प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत फिल्म को टैक्स फ्री करने ऐलान किया है.
आपको बता दे कि इससे पहले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पहले ही इस फिल्म को रिलीज से पहले टैक्स फ्री कर दिया गया था. अब रिलीज के बाद राजस्थान सरकार ने भी दीपिका की इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है. जिससे फिल्म को दर्शक कम टिकट की दर पर देख पाएंगे.
दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म छपाक को प्रमोट करने बिग बॉस 13 में भी पहुंची. इस दौरान उनके साथ लक्ष्मी अग्रवाल और विक्रांत मैसी भी मौजूद रहे हैं. शो में सभी ने जमकर मस्ती की. इसके साथ ही आज पूरी टीम स्टेज पर सलमान खान के साथ नजर आएगी.
वैसे आपको बता दे कि 1700 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म छपाक ने पहले दिन 5 करोड़ के करीब की कमाई थी. लेकिन वीकेंड के बचे हुए दिनों में फिल्म के कलेक्शन में उछाल की उम्मीद की जा रही हैं. जबकि वही छपाक के साथ रिलीज अजय देवगन की फिल्म तानाजी को पहले दिन दर्शकों का खूब प्यार मिला. अजय देवगन की इस फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ रुपए की कमाई की है.