वाणी कपूर ने महामारी से मिले सबसे बड़े सबक को साझा किया
वाणी कपूर (Image Credit: Instagram)

अभिनेत्री वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का कहना है कि उन्होंने कोविड महामारी से सबसे बड़ा सबक यही सीखा है कि हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. वाणी ने आईएएनएस से कहा, "मेरा मानना है कि सबसे बड़ा सबक यही है कि आगामी भविष्य के लिए असाधारण तैयारी महत्वपूर्ण है, ताकी अगर इस तरह से कुछ फिर हो तो हम तैयार रहें."

वाणी ने आगे कहा कि महामारी के दौरान मिली दूसरी सीख प्रशंसा का भाव है. उन्होंने आगे कहा, "मैंने एक नए तरीके पर भी गौर किया है, वह यह कि हमने अपनी जिंदगी के लिए और हम जिसे प्यार करते हैं, उसके लिए प्रशंसा की एक नई भावना महसूस करना सीख लिया है. यह भी पढ़े: वाणी कपूर के लिए मुश्किल है अपनी एक पसंदीदा केरेक्टर चुनना, अब तक निभाएं हैं यह शानदार रोल्स

 

View this post on Instagram

 

On Weekends, I clean up good 💅🏼🍸

A post shared by Vaani Kapoor (@_vaanikapoor_) on

लोगों को कई चीजों को लेकर आभारी होना चाहिए. इसके अलावा, यह भी याद रखें कि हमें चीजों को हल्के में नहीं लेना चाहिए." लॉकडाउन के पूरी तरह से हटने के बाद वाणी अपने काम पर लौटने के लिए तैयार हैं. उनकी आगामी फिल्म अक्षय कुमार के साथ 'बेलबॉटम' है.