Exclusive: बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बोई को डेट करने पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने दिया ये रिएक्शन, कहा- ये मेरी पर्सनल लाइफ है
तापसी पन्नू और मैथियास बोई (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को लेकर मीडिया में खबरें वायरल हो रही हैं कि वो बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बोई (Mathias Boe) को डेट कर रही हैं. इसे लेकर जब लेटेस्टली ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने इस विषय पर बात करने से पूरी तरह से इनकार कर दिया. तापसी ने कहा कि ये उनकी पर्सनल लाइफ है और वो इसपर बात नहीं करना चाहती हैं.

लेटेस्टली हिंदी से हुई बातचीत में तापसी से जब मैथियास के साथ रिलेशनशिप पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "ये मेरी पर्सनल लाइफ है और मैं अपने कार्यक्षेत्र में इसके बारे में बात नहीं करती." इसके बाद तापसी से कहा गया कि चुप्पी साधने से इन रिपोर्ट्स को और भी बढ़ावा मिलेगा. तो इसपर उन्होंने ने कहा, "ऐसा नहीं होगा. ये मेरी पर्सनल लाइफ है."

आपको बता दें कि मैथियास बोई डेनमार्क के बैडमिंटन प्लयेर हैं और 2015 के यूरोपियन गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक भी जीता था. मीडिया में उनके साथ तापसी के रिलेशनशिप की खबर एक बार फिर खूब चर्चा में आ गई है.

मैथियास के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो भी देखी गई थी जिसमें मैच के दौरान तापसी इनके साथ सेल्फी के लिए पोज करती हुई नजर आईं थी. फिलहाल तापसी ने न तो मैथियास के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म किया है और ना ही इसे नकारा है.

 

View this post on Instagram

 

Pune are you ready to create magic with us tomorrow !!???? Haa khel Amcha Aahe! @7acespune #InItToWinIt

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

एक तरफ जहां वो इस विषय पर कुछ भी बोलने करने से बच रही हैं वहीं फैंस को भी उस पल का इंतजार है जब वो रिलेशनशिप को लेकर आधिकारिक घोषणा कर देंगी. तापसी हाल ही में फिल्म 'थप्पड़' में नजर आईं थी. इस फिल्म को समीक्षकों से और दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला था.