एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अक्सर सोशल मीडिया पर टिका-टिप्पणी के चलते विवादों से घिरी रहती हैं. अब बताया जा रहा है कि उनका ट्विटर अकाउंट 7 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, दिल्ली हिंसा मामले (Delhi Violence Case) में गिरफ्तार हुईं जामिया मिलिया इस्लामिया की एमफिल छात्रा सफूरा जरगर सफूरा जरगर (Safoora Zargar) को लेकर हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसे ट्वीट्स किये थे जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. इसी के चलते उनका ट्विटर अकाउंट एक हफ्ते के लिए ब्लॉक (Twitter Account Suspended) कर दिया गया है.
एक ट्विटर यूजर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली दंगे के बारे में लिखने और बोलने के चलते ट्विटर ने ऐसा क्या है. उन्होंने पायल का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो स्वरा भास्कर जैसे लोगों को जेल नहीं भेजा जाता है जो देश के बारे में बुरी बातें करती हैं लेकिन उनका ट्विटर अकाउंट 7 दिनों के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है.
दिल्ली के दंगाइयों के बारे में लिखने पर @Payal_Rohatgi जी का हैंडल @Twitter द्वारा 7 दिन के लिए ससपेंड कर दिया गया है।
सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अरब व चीनी निवेश के दबाव में कार्य कर रहे हैं।
Dear @TwitterIndia, Kindly restore this account.#ISupportPayalRohatgi pic.twitter.com/uOKDYP4RUD
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) June 8, 2020
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, पायल के विवादित ट्वीट को लेकर मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. उनके खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराने वाले अधिवक्ता अली काशिफ खान का कहना है कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय को भावनाओं को आहत की हैं और साथ ही हिन्दुओं को मुसलमानों के खिलाफ भड़का रही हैं.
हालांकि पायल ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए शिकायतकर्ता को फर्जी वकील बता दिया और कहा कि इस मामले में उनका वकिल आगे की कार्रवाई के लिए तैयार है.