लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव 2019: एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने डिजाइनर अर्पिता मेहता और अनुश्री रेड्डी के लिए शोस्टॉपर बनकर किया रैंप वॉक
एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Photo Credits: Instagram)

मुंबई : डिजाइनरों अर्पिता मेहता (Arpita Mehta) और अनुश्री रेड्डी (Anushree Reddy) ने यहां लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 (Lakme Fashion Week) में 'ब्लॉकबस्टर ब्राइड' थीम पर आधारित अपने नए परिधान संग्रह को लॉन्च किया. अभिनेत्री अनन्या पांडे ने इन दोनों डिजाइनरों के लिए शोस्टॉपर बनकर रैंप पर वॉक किया. डिजाइनरों ने शनिवार को अपने परिधान संग्रह में ब्राइडल लंहगा, गाउन, अनारकली, साड़ी, शरारा और जैकेट पेश किया.

मेहता के कलेक्शन 'ट्रेनट्रेडिशन' में बोहेमियन शैली और फेस्टिव अप्रोच की झलक मिली. अनन्या ने अर्पिता मेहता के लिए भारी कढ़ाई वाला गुलाबी रंग का लंहगा, चोली पहना, जबकि अनुश्री रेड्डी के लिए आइवरी लहंगे में रैंप वॉक किया.

यह भी पढ़ें : लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव 2019 के तीसरे दिन मृणाल ठाकुर, आथिया शेट्टी और सुमित व्यास ने बिखेरा जलवा, देखें खुबसूरत तस्वीरें

 

एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Photo Credits: Instagram)

मुंबई : डिजाइनरों अर्पिता मेहता (Arpita Mehta) और अनुश्री रेड्डी (Anushree Reddy) ने यहां लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 (Lakme Fashion Week) में 'ब्लॉकबस्टर ब्राइड' थीम पर आधारित अपने नए परिधान संग्रह को लॉन्च किया. अभिनेत्री अनन्या पांडे ने इन दोनों डिजाइनरों के लिए शोस्टॉपर बनकर रैंप पर वॉक किया. डिजाइनरों ने शनिवार को अपने परिधान संग्रह में ब्राइडल लंहगा, गाउन, अनारकली, साड़ी, शरारा और जैकेट पेश किया.

मेहता के कलेक्शन 'ट्रेनट्रेडिशन' में बोहेमियन शैली और फेस्टिव अप्रोच की झलक मिली. अनन्या ने अर्पिता मेहता के लिए भारी कढ़ाई वाला गुलाबी रंग का लंहगा, चोली पहना, जबकि अनुश्री रेड्डी के लिए आइवरी लहंगे में रैंप वॉक किया.

यह भी पढ़ें : लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव 2019 के तीसरे दिन मृणाल ठाकुर, आथिया शेट्टी और सुमित व्यास ने बिखेरा जलवा, देखें खुबसूरत तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

Happiness 😍🙈💞

A post shared by Ananya 👸💃🎥 (@ananyapandayteam) on

डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए मॉडल्स ने जरी और रेशम के धागों से की गई भारी कढ़ाई वाला कंटेम्पररी लहंगा पहनकर रैंप वॉक किया. शो में डार्क ब्लू रंग के लंहगे चोली ने सबका ध्यान खींचा जिस पर जरी का भारी काम किया गया था और इसके साथ पर्पल रंग के दुपट्टे को पेयर किया गया था.