Shreyas Talpade and Alok Nath Booked in Cheating Case: अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर धोखाधड़ी का मामला, हरियाणा में दर्ज हुई एफआईआर
Shreyash Talpade, Alok Nath (Photo Credits: Instagram and Wikipedia)

Shreyas Talpade and Alok Nath Booked in Cheating Case: हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल पुलिस स्टेशन में बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ सहित 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है. यह एफआईआर 22 जनवरी को दर्ज की गई थी और इसमें भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 316 (2), 318 (2), और 318 (4) के तहत आरोप लगाए गए हैं. एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी), मुरथल, अजीत सिंह ने द प्रिंट को बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए गए बयान में दोनों अभिनेताओं के नाम शामिल किए. सिंह ने कहा, "मुख्य शिकायत उस सोसाइटी के खिलाफ है, जिस पर लोगों को निवेश के लिए लुभाकर उनके पैसे ठगने का आरोप है. हमें जांच करनी होगी कि श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ की क्या भूमिका थी."

शिकायतकर्ता, सोनीपत निवासी विपुल अंतिल ने आरोप लगाया कि ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, जो इंदौर में मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट, 2002 के तहत रजिस्टर्ड है, ने एफडी और आरडी स्कीम्स में उच्च रिटर्न का वादा करके निवेशकों को धोखा दिया. सोसाइटी पर मल्टी-लेवल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर एजेंटों को नए निवेशकों को जोड़ने के लिए प्रोत्साहन देने का आरोप है.

श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ का फिल्मी करियर

श्रेयस तलपड़े हाल ही में कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आए थे. यह फिल्म भारत के 1975-1977 के आपातकालीन दौर की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में मिलिंद सोमन, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी शामिल हैं.

आलोक नाथ, बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 1982 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बनाई अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ की भूमिका की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.