अक्षय कुमार एसआईटी के सामने पेश होने चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं. गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के मामले में एसआईटी ने आज उनसे पूछताछ की है. अक्षय से 6 अहम सवाल पूछे गए हैं. पहले अमृतसर में यह पूछताछ होनी थी लेकिन बाद में अक्षय कुमार की दरख्वास्त पर उन्हें चंडीगढ़ आने का विकल्प दिया गया. अक्षय से सुखबीर बादल और संत गुरमीत राम रहीम के बीच सौदा कराने में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ की जाएगी. यह सौदा साल 2015 में मुंबई में गुरमीत राम रहीम की फिल्म की रिलीज के कुछ दिन पहले ही हुआ था. संत गुरमीत राम रहीम पर दुष्कर्म का आरोप लगा था, जिसके चलते बाद में उन्हें 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.
अक्षय ने ऐसा कोई भी सौदा कराने से इंकार किया है. पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी मंगलवार को बताया कि पंजाब के बाहर कभी भी उनकी अक्षय कुमार से मुलाकात नहीं हुई थी. सुखबीर बादल का कहना था कि पंजाब में कांग्रेस सरकार राजनीतिक बदले के चलते यह कार्रवाई कर रही है.
Bargari sacrilege case: Actor Akshay Kumar arrives to appear before the Special Investigation Team(SIT) in Chandigarh. pic.twitter.com/ycBywkkwUN
— ANI (@ANI) November 21, 2018
TIMES NOW accesses the details of questions being asked to actor Akshay Kumar by the SIT #PunjabSacrilegeCase pic.twitter.com/ooyTv3CK5Z
— TIMES NOW (@TimesNow) November 21, 2018
इससे पहले 16 नवंबर को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी. उन्होंने कहा था कि 2015 के अक्टूबर में बेअदबी की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सिख प्रदर्शनकारियों पर उन्होंने गोली चलाने का आदेश नहीं दिया था. बता दें कि 2015 में फरीदकोट जिले के कोटकपुरा कस्बे के पास बेहबल कलां गांव में पुलिस की गोलीबारी में दो प्रदर्शनकरियों की मौत हो गई थी.अब देखना होगा की आज की पूछताछ का क्या नतीजा निकलता है.