सलमान खान के नाम पर चल रहे फर्जी फिल्म कास्टिंग का शिकार हुए एक्टर अंश अरोड़ा, मुंबई पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कसम तेरे प्यार की'शो से मशहूर होनेवाले एक्टरअंश अरोड़ा फिर एक बार सुर्खियों में छाए हुए हैं. अंश ने मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में सलमान खान के नाम पर फर्जीवाडा कर रही लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं. फिल्म जगत में फिल्म में अहम किरदार देने के नाम पर न्यू कमर्स को टारगेट किया जाता है.
'कसम तेरे प्यार की' शो से मशहूर होनेवाले एक्टर अंश अरोड़ा (Aansh Arora) फिर एक बार सुर्खियों में छाए हुए हैं. अंश ने मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में सलमान खान (Salman Khan) के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रही लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं. फिल्मों में अहम किरदार देने के नाम पर न्यू कमर्स को टारगेट किया जाता रहा है. उनसे लाखों रुपए को लेकर उन्हें ठगा जाता है, ऐसे कई मामले सामने आए हैं. इस बार टीवी एक्टर अंश अरोड़ा को सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस (Salman Khan Production House) का नाम बताकर उन्हें फर्जी कास्टिंग का शिकार बनाया गया.
एबीपी रिपोर्ट के अनुसार, अंश को सलमान खान फिल्म्स की तरफ से फर्जी कॉल्स और इमेल्स आए थे. उन्हें फिल्म 'टाइगर जिंदा हैं 3' (Tiger Zinda Hai 3) में निगेटिव रोल के लिए ऑफर दिया गया था. साथ ही उन्हें प्रभुदेवा (Prabhudeva) के साथ मीटिंग करने का भी वादा किया था. लेकिन किसी कारणवश प्रभुदेवा बिजी होने की वजह से मीटिंग अटेंड नहीं कर सकते यह बहाना देकर, मीटिंग को रद्द कर दिया गया था. यह भी पढ़े: एक्ट्रेस जरीन खान ने किया बड़ा खुलासा, कहा- सलमान खान के बिना बॉलीवुड में आने का सोच भी नहीं सकती थी
हालांकि जब सलमान खान प्रोडक्शन हाउस अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए ऑडिशन ले रहे है. यह खबर सामने आने पर सलमान खान ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साफ तौर पर मना करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,"सलमान खान फिल्मस फिलहाल किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रही है और न ही किसी फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर को हायर किया है. इस विषय में कोई ईमेल या मेसेज आपको मिलता है तो उस पर भरोसा ना करें. अगर गलत तरीके से कोई सलमान खान फिल्म्स या मेरे नाम का इस्तेमाल करता है तो लीगल ऐक्शन लिया जाएगा" यह भी पढ़े: सलमान खान और जैकलीन स्टारर लव सांग ‘तेरे बिना’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, टॉप 3 में हो रहा है ट्रेंड
इन सब मामले के बाद अंश ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में सलमान खान फिल्म्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.अंश का कहना है, कि उनके साथ धोका हुआ है.लेकिन एक्टर ने एबीपी के साथ बातचीत के दौरान बताया, उनसे किसी भी तरह के पैसों की मांग नहीं की है. जब उन्हें शिकायत करने की वजह पूछने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा,"मेरे भेजे गए फोटो और वीडियो का भविष्य में गलत इस्तेमाल हो."