अभिषेक बच्चन का 'ब्रीद 2' में दिखेगा अनदेखा अवतार

अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) 'ब्रीद 2' (Breathe 2) से डिजिटल में कदम रखने जा रहे हैं. यह वेब सीरीज उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है...

अभिषेक बच्चन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई:  अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) 'ब्रीद 2' (Breathe 2) से डिजिटल में कदम रखने जा रहे हैं. यह वेब सीरीज उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. एमेजन प्राइम के लिए थ्रीलर शो को प्रोड्यूस कर रहे एबंडेंशिया के संस्थापक और सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने बताया कि इस महीने शो के शूट का आखिरी शेड्यूल बचा है.

मल्होत्रा ने आईएएनएस को साक्षात्कार के दौरान बताया कि, "अभिषेक बच्चन का काम मुझे हमेशा से पसंद रहा है, मुझे उनपर भरोसा है, वह अपनी तरह के एक अलग कलाकार हैं. यह बात काफी उत्साहित करने वाली है कि वह 'ब्रीद 2' के जरिए डिजिटल में डेब्यू करने वाले हैं. शो में उनके काम को देखने के लिए मैं काफी रोमांचित हूं."

यह भी पढ़ें:अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को पूरे हुए 12 साल, बेटी के साथ मालदीव में मना रहे हैं जश्न

उन्होंने आगे कहा, "मैं आपसे वादा करता हूं कि इस शो से पहले आपने अभिषेक बच्चन का यह अवतार नहीं देखा होगा." क्राईम ड्रामा आधारित शो के पहले सीजन में आर. माधवन थे. आने वाले साल की शुरुआत में सीजन 2 के आने की संभावना है. अब ये एमेजन प्राइम वीडियो की योजना पर निर्भर करता है.

Share Now

\