क्या अभिषेक बच्चन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म 'द बिग बुल' भी होगी OTT पर रिलीज़?
द बिग बुल (Image Credit: Instagram)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. 12 जून से दर्शक इस फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकेंगे. ऐसे में अब खबर आ रही है अमिताभ बच्चन (Abhishek Bachchan) के बाद उनके बेटे भी OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर सकते हैं अपनी फिल्म द बिग बुल (The Big Bull) से. दरअसल पहले माना जा रहा था कि अभिषेक बच्चन ब्रिथ 2 से दर्शकों डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं. लेकिन अब जो बात सामने आ रही है उसे अनुसार अभिषेक बच्चन की फिल्म बिग बुल को मेकर्स डिजिटल रिलीज चाहते हैं.

पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक बिग बुल के मेकर्स कुछ OTT प्लेटफॉर्म से बात कर रहें हैं और हो सकता है कि ये डील फाइनल भी हो जाए. क्योंकि मेकर्स फिल्म की थियेटर रिलीज के बजाये डिजिटल रिलीज के पक्ष में हैं. इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है.

आपको बता दे कि कई फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद अभिषेक बच्चन ने कुछ समय के लिए फ़िल्मी दुनिया से ब्रेक ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां से एंट्री की जिसे अच्छा रिस्पांस मिला. जिसके बाद वो बिग बुल और बॉब बिस्वास से अपने नाम का डंका बजाना चाहते हैं.

बिग बुल फिल्म की कहानी स्टॉक मार्केट के कभी किंग समझे जाने वाले हर्षद मेहता से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है. जिसके घोटाले से पूरा स्टॉक मार्केट ही गया था.