बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने बताया की एक पिता के रूप में उन्होंने अपने लिए कुछ सीमाएं तय कर रखी हैं और इसका प्रभाव उनके काम पर भी पड़ता है. अभिषेक जो जल्द अमेजन प्राइम के शो 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' में नजर आएंगे ने हाल ही में एक पत्रकार से हुई बातचीत के दौरान बात किया जहां उन्होंने बताया कि बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के जन्म के बाद से ही उन्होंने इंटिमेट सीन्स (Intimate Scenes) से परहेज कर लिया था.
अभिषेक ने कहा, "पिता बनने पर एक चीज बदल गई है. यहां कुछ तरह की फिल्म्स और सीन्स होते हैं जिन्हें करने में अब मैं सहज महसूस नहीं करता हूं. मुझे कुछ भी ऐसा नहीं करना जिसे देखकर मेरी बेटी अनकम्फर्टेबल महसूस करे या वो मुझसे ये सवाल करे कि यहां हो क्या रहा है?
अभिषेक ने आगे बात करते हुए कहा, "मैं इसक बात का शुक्रगुजार हूं रोमांटिक सीन्स करने में मैं हमेशा से अनकम्फर्टेबल रहा हूं और इसलिए मैं नहीं करता हूं. मैं अपने डायरेक्टर से कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के पहले ही कह देता हूं कि अगर यहां कई सारे रोमांटिक सीन्स है तो मैं नहीं करूंगा, आपके पास मौक है." अभिषेक ने बताया कि ज्यादातर बारे डायरेक्टर्स ये सुनने के बाद पीछे हट जाते हैं.
अभिषेक ने साफतौर पर बताया कि इसके चलते उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा है और उन्हें इस बात का पछतावा नहीं है. अभिषेक ने कहा, "कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मेरी अपनी कलात्मक सोच थी और उन्हें इस बात पर समझौता नहीं करना था और मैं इसका सम्मान करता हूं"
आपको बता दें कि अभिषेक जल्द ही लूडो, बॉब बिस्वास और द बिग बुल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.