ABCD फेम किशोर शेट्टी को ड्रग्स मामले में मंगलोर में किया गया गिरफ्तार, CCB पुलिस ने पकड़ा

पुलिस दोनों के पास से MDMAम बजाज बाइक और 2 मोबाइल फोन जब्त किया है. दोनों से पूछताछ करके मुंबई में मौजूद ड्रग्स कनेक्शन की जांच की जाएगी.

किशोर शेट्टी (Image Credit: Instagram)

डांसर और एक्टर किशोर शेट्टी (Kishore Shetty) को शनिवार सुबह मंगलोर (Mangaluru) से ड्रग्स रखने के मामले में गिरफ्तार किया है. 30 साल किशोर शेट्टी संग CCB पुलिस ने अकील नौशील को भी गिरफ्तार किया गया है. उनपर ड्रग्स रखने का आरोप लगा है. किशोर शेट्टी ने डांस इंडिया डांस में भाग लेने के साथ फिल्म ABCD: Any Body Can Dance में भी काम कर चुके हैं. किशोर और अकील पर आरोप लगा है कि वो मुंबई से ड्रग्स लेकर मंगलोर में बेचा करते थे. इस बात की जानकारी खुद मंगलोर पुलिस कमिशनर ने सभी को दिया है.

मंगलोर कमिशनर ने अपने बयान में बताया कि CCB पुलिस ने दोनों को शनिवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों के पास से MDMAम बजाज बाइक और 2 मोबाइल फोन जब्त किया है. दोनों से पूछताछ करके मुंबई में मौजूद ड्रग्स कनेक्शन की जांच की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस इनकी कस्टडी भी लेना चाहेगी. ताकि मामले की तह पहुंचा जा सके. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: NCB के हत्थे चढ़ा सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़ा बड़ा ड्रग पेडलर, 1 किलो चरस और साढ़े 4 लाख रूपए नकद बरामद

इस मामले NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.  आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में NCB को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. NCB ने ड्रग्स पेडलर राहिल विश्राम नाम के शख्स को 1 किलो चरस के साथ पकड़ा है.

Share Now

\