शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही. किंग खान की इस फिल्म से फैन्स को काफी उम्मीदें थी लेकिन यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में असफल हुई. अब निर्देशक आनंद एल राय (Aanand L Rai) ने अपनी फिल्म की असफलता पर प्रतिक्रिया दी है. पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं निराश हूं. मुझे समझना होगा कि क्या गलत हुआ. मैं इसी कहानी को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना चाहता था. "
इसके आगे आनंद एल राय ने कहा कि, "'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु' के बाद मुझे 'जीरो' पर काम करना था. मैंने उड़ान भरी लेकिन लैंडिंग सही नहीं हुई. मैंने काफी कुछ सीखा है. मुझे रिस्क लेने में और एक्सपेरीमेंट करने में डर नहीं लगता है."
आपको बता दें कि फिल्म 'जीरो' में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. इस फिल्म में लीड कास्ट के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. खासतौर पर कैटरीना कैफ के अभिनय को खूब सराहा गया था. इस फिल्म में सलमान खान, काजोल, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, जूही चावला, करिश्मा कपूर, रानी मुख़र्जी और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने स्पेशल अपीयरेंस दी थी. यह फिल्म पिछले साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.