Aamir Khan Meets Raj Thackeray: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. करीब 100 से भी अधिक लोकेशन पर शूट की गई और 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी है. फिल्म की रिलीज हुए 6 दिन हो गए लेकिन ये अब तक 50 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. आमिर के पिछले फिल्मों की कलेक्शन का रिकॉर्ड देखें तो एक तरफ जहां उनकी फिल्में पहले दिन ही 50 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करती थी वहीं अब बॉक्स ऑफिस पर ये पाई-पाई को मोहताज नजर आ रही है.
अब जहां आमिर अपनी इस फिल्म के फेलियर को लेकर परेशान हैं वहीं इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अधिकारिक फेसबुक पेज पर एक तस्वीर साझा करके जानकारी दी जाती है कि अभिनेता मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मिलने उनके शिवतीर्थ बंगले पर पहुंचे हैं. आमिर की एक फोटो भी देखने को मिली जिसमें वो मनसे कार्यकर्ता के साथ दिखे.
फोटो देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई. दरअसल, आमिर के असहिष्णु बवाले बयान और फिल्म 'पीके' में हिन्दू-देवताओं को जिस प्रकार से दर्शाया गया, उसे लेकर लोग अब भी उन पर खफा हैं और उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब बनाने का पुरजोर कैंपेन चला रहे हैं. लोग आमिर को हिंदू विरोधी बताते हुए उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
#LaalSinghChaddha is rejected... #LSC *5-day* total is lower than *Day 1* total of #ThugsOfHindostan [₹ 50.75 cr; #Hindi version], do the math... Thu 11.70 cr [#RakshaBandhan], Fri 7.26 cr, Sat 9 cr, Sun 10 cr, Mon 7.87 cr [#IndependenceDay]. Total: ₹ 45.83 cr. #India biz. pic.twitter.com/b8myhVtaAF
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2022
ऐसे में राज ठाकरे और आमिर खान की मुलाकात को लेकर इनका आपत्ति जताना तो लाजमी था. इस बार लोगों ने मनसे वृत्तांत अधिकृत द्वारा पोस्ट की गई फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'आमिर जैसे हिंदू विरोधी कलाकार का समर्थन करना उचित नहीं.' अन्य एक यूजर ने लिखा, 'लाल सिंह चड्ढा की असफलता से आमिर को लगा मानसिक धक्का! ऑल ईज वेल बोल अब."
इस तरह से आमिर को न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि डिजिटल वर्ल्ड में भी लोगों का भरपूर विरोध सहना पड़ रहा है. बताते चलें कि अमेरिकी फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' को भारतीय दृष्टिकोण से रूपांतरित की गई 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ करीना कपूर और मोना सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आई. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है.