मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अक्सर विवादों से काफी दूर रहते है. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने परिवार के साथ बिताए कुछ बेहतरीन पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. बताना चाहते है कि अभिनेता ने अपनी बेटी इरा खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है. लेकिन ये तस्वीर सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छी नहीं लगी. जिसके बाद वे इस पर भड़ास निकालने लगे. इस तस्वीर पर कुछ यूजर्स का कहना था कि रमजान के दौरान इस तरह की तस्वीर पोस्ट करना अनुचित है. कुछ लोगों ने यहां तक लिख दिया कि आमिर आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी.
दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने लिखा- आमिर आपको शर्म आनी चाहिए. हालांकि इस दौरान कुछ यूजर्स अभिनेता के समर्थन में भी आये. बताना चाहते है कि आमिर और उनकी बेटी पार्क एरिया में खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इस साल बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आमिर खान पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ बड़े परदे पर नजर आनेवाले है.
गौरतलब है कि आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डायरेक्टर मंसूर खान के 60वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन्हीं में से एक तस्वीर आमिर ने बेटी संग शेयर की है.