Andaz Apna Apna 2 की तैयारी शुरू, आमिर खान ने किया कन्फर्म – शाहरुख और सलमान के साथ सही स्क्रिप्ट का इंतजार
अंदाज़ अपना अपना 2 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. सुपरस्टार आमिर खान ने ऑफिशियली कन्फर्म किया है कि इस आइकॉनिक फिल्म का सीक्वल डेवलपमेंट में है और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.
Andaz Apna Apna 2: अंदाज़ अपना अपना 2 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. सुपरस्टार आमिर खान ने ऑफिशियली कन्फर्म किया है कि इस आइकॉनिक फिल्म का सीक्वल डेवलपमेंट में है और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में जब आमिर से पूछा गया कि क्या वे शाहरुख खान और सलमान खान के साथ इस फिल्म में काम करेंगे, तो उन्होंने कहा, "हम तीनों सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं." इस बयान ने फैंस की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है.
सूत्रों की मानें तो आमिर, शाहरुख और सलमान तीनों इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन वे तभी साथ आएंगे जब स्क्रिप्ट उनके स्टैंडर्ड और एक्सपेक्टेशंस पर खरी उतरेगी. अंदाज़ अपना अपना 1994 में रिलीज हुई थी और तब से यह फिल्म अपने अनोखे ह्यूमर और यादगार किरदारों की वजह से कल्ट क्लासिक बन चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या तीनों खानों की ये जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ वापसी कर पाएगी या नहीं. फिलहाल, फैंस इस अनाउंसमेंट के बाद से ही और अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अगर यह प्रोजेक्ट सच में बनकर बड़े पर्दे तक पहुंचता है, तो यह बॉलीवुड के लिए ऐतिहासिक पल साबित हो सकता है. तीनों सुपरस्टार्स – आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान – को एक ही फ्रेम में देखना भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी विजुअल ट्रीट होगी. इससे ना सिर्फ फिल्म को जबरदस्त हाइप मिलेगी बल्कि दर्शकों की उम्मीदें भी कई गुना बढ़ जाएंगी. अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि राजकुमार संतोषी ऐसी स्क्रिप्ट तैयार कर पाते हैं या नहीं, जो इस मेगा-कास्ट की ऊर्जा और फैन्स के प्यार के साथ पूरा न्याय कर सके.