Amitabh Bachchan की नातिन को यूजर ने कहा बॉलीवुड में ट्राई करने को, नव्या नवेली नंदा ने दिया शानदार जवाब
नव्या नवेली नंदा (Image Credit: Instagram)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तरह उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 4 लाख के करीब लोग फॉलो करते हैं. जो नव्या की तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते हैं. तो वहीं नव्या भी अपने फैंस से कई बार इंटरेक्ट होती दिखाई देती हैं. नव्या नवेली नंदा और उनके एक फैन के बीच ऐसी ही एक मजेदार बातचीत देखने को मिली है. जो अब फैंस का दिल जीत रही है.

दरअसल नव्या अपने लुक के चलते चर्चा में रहती हैं. हर कोई उम्मीद जता रहा था कि नव्या भी नाना और मामा की तरह फिल्मों का रुख कर सकती हैं. लेकिन नव्या ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. वो अपने पिता की तरह बिजनेस में किस्मत आजमाना चाहती है. ऐसे में नव्या ने एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो कमाल की खूबसूरत लग रही हैं.

नव्या नवेली नंदा (Image Credit; Instagram)

ऐसे में एक यूजर ने नव्या की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि आपको बॉलीवुड में भी ट्राई करना चाहिए. जिस पर जवाब देते हुए नव्या ने शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि आपके खूबसूरत शब्दों का शुकिया. लेकिन खूबसूरत महिलाएं बिजनेस भी कर सकती हैं.