'2010 में मैं 15 साल की थी' कहकर Troll हुईं स्वरा भास्कर, ट्विटर पर लोगों ने ट्रेंड करवाया #MathematicianSwara
बॉलीवुडअभिनेत्री स्भावारास्कर (Photo Credits : Instagram)

मुंबई : एक कार्यक्रम के दौरान अपनी उम्र गलत बताने के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) एक बार फिर से ट्रोल हो गई हैं. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) और अभिनेता जीशान अयूब (Mohammad Zeeshan Ayub Khan) के साथ 'हिंदूस्तान शिखर समागम' में रविवार को भाग लिया था, जहां उन्होंने सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार सामने रखे. इसके अलावा सभी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें : Dabboo Ratnani Calendar 2020 पर अमिताभ बच्चन की फोटो देखकर ये क्या बोल गईं रेखा, देखें Viral Video

हालांकि पत्रकार रुबिका लियाकत के साथ चर्चा के दौरान ही स्वरा के साथ एक गरमागर्म बहस हो गई. पत्रकार ने अभिनेत्री पर सीएए को लेकर उचित ज्ञान नहीं होने का भी आरोप लगाया और उन्हें बताया कि वह भारत सरकार के खिलाफ मुसलमानों को अनावश्यक रूप से भड़का रही हैं. बहस के दौरान संवाददाता ने स्वरा से पूछा कि जब साल 2010 में पहली बार एनपीआर एकत्र किया गया था, तब उन्होंने क्यों कुछ नहीं कहा था.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वरा ने कहा, "2010 में तब मैं सिर्फ 15 साल की थी."

उनके इस जवाब के बाद लोगों ने ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया. लोगों ने कई सारे ट्वीट करते हुए उनकी खूब खिल्ली उड़ाई है. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:

 

एक यूजर ने कमेंट किया, "मेरे ख्याल से स्वरा भास्कर अपनी मानसिक उम्र की ओर इशारा कर रही हैं, जो दिन पर दिन घटता जा रहा है. 2010 में 15 साल की थी. साल 2020 में शायद 8 या 9 साल की होंगी."

दूसरे ने लिखा, "गणित ने आत्महत्या कर ली." वहीं विकिपीडिया के अनुसार स्वरा वर्तमान में 31 साल की हैं.