12 Years of 26/11: मुंबई आतंकी हमले की बर्बरता को बयां करती ये 5 फिल्में कर देंगी आपके रोंगटे खड़े!
26/11 आतंकी हमले पर आधारित फिल्में (Photo Credits: Instagram)

12 Years of 26/11: मुंबई पर हुए आतंकी हमले को आज 12 साल पूरे हो गए हैं. इतने वर्षों के बाद भी उस भयावह घटना की यादें लोगों के जहन में ताजा है जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. इनमें न सिर्फ आम आदमी आदमी बल्कि मुंबई पुलिस के अफसर समेत कई लोग शामिल थे. इस आतंकी हमले ने भारत पाकिस्तान के बीच भी कई विवाद छेड़े.

ये कहना गलत नहीं होगा कि इस घटना के घाव आज भी भरे नहीं हैं और उसे याद करके लोगों की आंखें अब भी नम हो जाती हैं. मुंबई आतंकी हमले की पूरी घटना को बयां करती हुई कई फिल्में बनाई गई हैं. फिल्म मेकर्स ने अपने-अपने नजरिए से उस बर्बरतापूर्ण हमले की कहानी को पेश किया तथा शहीदों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया.

आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 26/11 आतंकी हमले की और उससे जुड़ी कहानी को दर्शाया गया है. देखें ये लिस्ट:

द अटैक्स ऑफ 26/11 (The Attacks of 26/11)

राम गोपाल वर्मा निर्देशित ये फिल्म 26/11 आतंकी हमले पर आधारित पॉपुलर फिल्मों में से एक है. इसमें नाना पाटेकर, अतुल कुलकर्णी समेत कई कलाकारों ने काम किया है. फिल्म को 2013 में रिलीज किया गया था.

होटल मुंबई (Hotel Mumbai) 2019

 

View this post on Instagram

 

A post shared by lily🦇rose (@lilyrose_908)

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन अंथोनी मरास ने किया था जिसमें उन्होंने मुंबई आतंकी हमले की कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने का प्रयास किया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से ताज होटल के कर्मचारियों ने लोगों को बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डाली थी. फिल्म में 'स्लमडॉग मिलियनेयर' स्टार देव पटेल, अनुपम खेर, अमनदीप सिंह और सुहैल नय्यर लीड रोल में हैं.

वन लेस गॉड (One Less God) 2017

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Joey (@jt_mahler)

आमतौर पर 26/11 से जुड़ी फिल्मों में शहर के पुलिस कर्मचारी, स्थानिक लोगों की कहानी को पेश किया गया है. इस फिल्म में बताया गया है कि किस तरह से हमले के दौरान ताज होटल और इसके आसपास मौजूद विदेशी पर्यटक मुसीबत में फंस गए थे और आतंकी के हाथों अपनी जान गंवा बैठे थे. फिल्म में जोसफ महलर टेलर, सुखराज दीपक, मिहिका राव और कबीर सिंह लीड रोल में थे.

फैंटम (Phantom)

फैंटम फिल्म पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

कैटरीना कैफ और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'फैंटम' उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसमें मुंबई 26/11 के आतंकी हमले की कहानी को दर्शाया गया है. फिल्म में सीधे तौर पर हमले की कहानी को पेश नहीं गया है लेकिन इसकी इससे प्रेरित जरूर है.

ये भी पढ़ें: 26/11 Mumbai Terror Attack Anniversary: मुंबई आतंकी हमले ने भारत और पाक के रिश्ते को किया खराब, दोनों देशों की बीच आज भी तनाव जारी

फिल्म की कहानी असल में हुसैन जैदी की किताब 'मुंबई एवेंजर्स' से ली गई है. इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है और इसे परवेज शैख, कौसर मुनीर और कबीर खान ने मिलकर लिखा है.

शाहिद (Shahid) 2012

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WATCHLIST (@the_watch.list)

फिल्म 'शाहिद' कहानी है एक युवा मुस्लिम लड़के की जिसे उनकी पहचान के चलते गिरफ्तार करके प्रताड़ित किया जाता है. कैद से आजाद होने के बाद वो लड़का बाहर आकर लॉ की पढ़ाई करता है और POTA कानून के तहत गिरफ्तार लोगों के हकों के लिए लड़ता है. वो लड़का फहीम अंसारी नाम के व्यक्ति को डिफेंड करता है जिसपर 26/11 को बढ़ावा देने का आरोप है.