Sushant Singh Rajput Death Case: बिहार के आईपीएस अफसर विनय तिवारी को BMC ने क्वारंटाइन से किया रिहा, रीटर्न टिकट दिखाने पर मिली आजादी
सुशांत सिंह राजपूत और आईपीएस विनय तिवारी (Photo Credits: Instagram/Twitter)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच करने मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी (IPS Vinay Tiwari) को बीएमसी (BMC) ने क्वारंटाइन कर लिया था. करीब 5 दिन तक क्वारंटाइन (Quarantine) में रखने के बाद अब उन्हें रिहा किया गया है. बीएमसी ने आईपीएस विनय तिवारी को छोड़ने के लिए कुछ शर्तें रखें थी जिसके बाद उन्हें रिहा किया गया. बताया जा रहा है कि विनय तिवारी की रीटर्न टिकट देखने के बाद उन्हें क्वारंटाइन से मुक्त किया गया.

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, बीएमसी ने कहा कि विनय तिवारी 8 अगस्त को महाराष्ट्र से बाहर जा सकते हैं. उसके लिए उन्हें अपने वापसी टिकट की जानकारी बीएमसी को देनी होगी. एयरपोर्ट तक उन्हें निजी गाड़ी में जाना होगा और एसओपी का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने BMC को दी चेतावनी, IPS अफसर विनय तिवारी को क्वारंटाइन से मुक्त न करने पर लेंगे लीगल एक्शन

आपको बता दें कि पटना पुलिस ने बीएमसी से अनुरोध किया था कि वो विनय तिवारी का क्वारंटाइन खत्म करके उन्हें रिहा करें जिसके बाद ये फैसला लिया गया. सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम छानबीन में जुटी थी जिसके बाद आईपीएस विनय तिवारी को केस की जांच के लिए मुंबई भेजा गया था.

लेकिन बीएमसी अधिकारियों ने उन्हें जबरन क्वारंटाइन कर लिया. इस बात को लेकर बिहार पुलिस डिपार्टमेंट ने अपनी आपत्ति जताई थी और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने चतावनी दी थी कि अगर उनके अफसर रिहा नहीं किया गया तो वो कानूनी रूप से बीएमसी को जवाब देंगे.